महावीर मालव बारां
बुधवार को महिलाओं ने सज-धज कर नए-नए परिधान पहने और मंगल गीत गाते हुए खेतों में लावणिया फेरने पहुँचीं। इस दौरान घरों में बनाई गई पूरी, पुए, पकौड़ी, खिचड़ी, तिल-गुड़ व तिल की खिचड़ी को खेत की मिट्टी में अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।
महिलाओं ने धरती माता से खेतों में खड़ी फसल की अच्छी पैदावार की कामना की। इस अवसर पर परिवार की महिलाओं व बच्चों ने भी समृद्ध फसल और खुशहाली की प्रार्थना की।
वहीं बच्चों ने मकानों की छतों पर साउंड सिस्टम लगाकर गीत-संगीत के साथ मनोरंजन किया। छतों से “यह काटा, वो काटा” की गूंजती आवाजों से पूरा गांव उत्सवमय माहौल में डूबा नजर आया।
.png)





Post a Comment