⚡ ब्रेकिंग News

गुरुद्वारे से उठा बाल विवाह के ख़िलाफ़ जन आंदोलन, पाली में दिलाई गई बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ

संवाददाता पिंटु आहूजा की रिपोर्ट 
पाली में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में बाल अधिकारों की रक्षा और सामाजिक जागरूकता को लेकर लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चाइल्ड हेल्पलाईन यूनिट पाली एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग पाली द्वारा बुधवार को गुरुद्वारा, सूरजपोल चौराहा पाली में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर पाली के निर्देशानुसार अभियान के द्वितीय चरण (01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत किया गया, जिसमें धार्मिक स्थलों को जन-जागरूकता का केंद्र बनाया गया है।बाल अधिकारिता विभाग पाली की सहायक निदेशक डॉ. टीना अरोड़ा ने बताया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को साथ जोड़ना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाईन यूनिट पाली के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर योगेन्द्र सिंह राठौड़,
काउंसलर रेणुका जोशी,
सुपरवाइज़र मिनाक्षी व्यास,
केस वर्कर दिव्यांशी अरोड़ा
एवं दर्शन सामरिया द्वारा उपस्थित जनसमूह को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा रोकथाम के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को बाल विवाह नहीं कराने एवं इसके विरुद्ध आवाज उठाने की शपथ दिलाई गई। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 की जानकारी देकर जरूरतमंद बच्चों की सहायता हेतु तुरंत संपर्क करने का आह्वान किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ, जिसमें लोगों ने बाल अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...