⚡ ब्रेकिंग News

इन्द्रा नगर विद्यालय में शिक्षा की राह हुई आसान, बेटियों को मिला आत्मनिर्भरता का संबल


साइकिल पाकर सपनों को मिले पंख, बालिकाओं के चेहरों पर लौटी मुस्कान
पाली में15 जनवरी 2026, गुरुवार को पुनागर भाकरी की तलहटी में बसे इन्द्रा नगर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने शिक्षा के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय की कक्षा 9 में अध्ययनरत 12 बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गईं। साइकिल प्राप्त करते ही बालिकाओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक उठा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सांपा की प्रशासक धापू देवी ओड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विद्यालय के संस्था प्रधान मोहन लाल भदावत ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं की विद्यालय तक पहुँच को सुगम बनाना है, ताकि दूरी शिक्षा में बाधा न बने। साइकिल मिलने से अब बालिकाएं समय पर विद्यालय पहुँच सकेंगी, जिससे उनकी दैनिक उपस्थिति, निरंतरता और शैक्षणिक प्रगति में निश्चित रूप से सुधार होगा।साइकिल वितरण समारोह के दौरान प्रशासक धापू देवी ओड एवं एसएमसी अध्यक्ष भगवान सिंह ओड का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अतिथियों ने बालिकाओं को साइकिलें प्रदान करते हुए उन्हें नियमित अध्ययन, आत्मनिर्भर बनने और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। धापू देवी ओड ने कहा कि “बेटियों की शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है, और सरकार की यह योजना गांव की बालिकाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में हेमाराम चौधरी, दूदाराम सोलंकी, अंजू सांखला, कृष्णा पूनिया, गुड्डी मीणा, नोरीना श्रीमाली, ममता जाखड़, सीमा देवल, दिनेश पाल सिंह, रुक्मणी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सुविधाएं जब बेटियों तक पहुँचती हैं, तो शिक्षा का सफर आसान ही नहीं, बल्कि उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो जाता है

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...