न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता पाली सोजतरोड, पाली जिला पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू, आईपीएस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘गुप्त’ के तहत पुलिस थाना सोजतरोड द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं वृत्ताधिकारी सोजत रतनाराम (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड कमला के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 18.दिसंबर2025 को प्रकरण संख्या 209/2025, धारा 309(4) बीएनएस में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया घटना में आरोपी द्वारा मेहंदी का व्यापारी बनकर सरहद बेरा मेरावा, बोरनाड़ी क्षेत्र में एक वृद्ध अकेली महिला के सिर पर पहना सोने का बोर तोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बालकिशन पुत्र डुंगाराम, उम्र 38 वर्ष, निवासी सोजत सिटी, पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया आरोपी से शत-प्रतिशत बरामदगी भी की गई है। कार्यवाही में टीम कमला, निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी राजूराम, सहायक उप निरीक्षक वेदपाल, सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार कानी श्रवण कुमार कानी सांवरलाल कानी नौरतराम कानी पुलिस थाना सोजतरोड द्वारा की गई जिसमे गिरफ्तार आरोपी बालकिशन पुत्र डुंगाराम उम्र: 38 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी सोजत सिटी जिला पाली का है पाली पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि ऑपरेशन ‘गुप्त’ एवं ‘प्रहार’ को सफल बनाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन, खरीद-बिक्री तथा वांछित अपराधियों से संबंधित जानकारी बिना डरे व बिना झिझक व्हाट्सएप नंबर 9251255006 पर साझा करें। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सएप नंबर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पाली में की जा रही है।
पाली पुलिस की ऑपरेशन ‘गुप्त’ के तहत बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना सोजतरोड की प्रभावी कार्रवाई मेहंदी व्यापारी बनकर वृद्ध महिला का सोने का बोर तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली
0
.png)
Post a Comment