न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार दिनांक 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में फोटो युक्त मतदाता सूचियां के विशेष गहन परीक्षण एस आई आर 2026 कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को बूथ संख्या 253 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानी खुर्द के प्रधानाचार्य नारायण लाल नागरची के सानिध्य में BLO प्रताप सिंह द्वारा राजनीतिक दलों के जयंतीलाल वैष्णव भाजपा बीएलओ घीसुलाल कांग्रेस बीएलओ एवं मौजूद मतदाताओं की उपस्थिति में एक बैठक आहूत की गई गहन पुनरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मृत दोहरी प्रविष्टि और स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी प्रदान की जाकर यह सूची मतदान केंद्र के बाहर चस्पा की गईनिर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किए जाने अथवा किसी प्रविष्टि के विरुद्ध कोई आक्षेप हो तो जो भी आवश्यक हो मार्फत बीएलओ के वह दिनांक 15 जनवरी 2026 को या उससे पहले फॉर्म 6 फॉर्म 8 मय घोषणा पत्र या फॉर्म 7 में से जो भी लागू हो व्यक्तिश या ऑनलाइन प्रस्तुत करने बाबत जानकारी प्रदान की गईइस बैठक में शेष कुमार सांवलेचा सरोज गुजर छगन सुथार शैलेंद्र सोलंकी गणपत सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही
रानी के भाग संख्या 253 में फोटो उक्त मतदाताओं की सूचियां का विशेष गहन प्रशिक्षण
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0


Post a Comment