⚡ ब्रेकिंग News

राजकीय विद्यालय वरकणा ढाणी मे भामाशाह ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर



राजेन्द्र मीणा बूसी पाली मारवाड़ क्षेत्र के विख्यात भामाशाह युगराज  जैन बिजोवा ने स्थानीय शहीद जोधाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वरकाणा ढाणी के विद्यार्थियों को आगामी भीषण सर्दी से बचाव के लिए ऊनी स्वेटर वितरित किए।भामाशाह द्वारा वितरित स्वेटर को पाकर छात्र -छात्राओं के चेहरे पर उल्लासपूर्ण मुस्कान व्याप्त हो गयी।इससे पूर्व भी युगराज  जैन द्वारा विद्यार्थियों के लिए नोट बुक का वितरण किया गया था।स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनाराम परमार दुदवड द्वारा भामाशाह का आभार व्यक्त कर उनकी समाजसेवा और मानवतावादी कार्यो के लिए मुक्त कंठ से  प्रशंसा की।स्वेटर वितरण कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।सुरेश प्रजापत ने मंच संचालन कर युगराज  जैन के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि युगराज  भामाशाह के साथ -साथ एक श्रेष्ठ कवि भी हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...