पाली से बड़ी और प्रेरणादायक खबर…जहाँ उपलब्धियों, सेवा और समर्पण का सम्मान किया गया। न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ की पाली जिला टीम द्वारा शहर में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ के संपादक कैलाश चंद माली, उप संपादक कमल साहू एवं नेशनल ब्यूरो चीफ भरतरी मीणा के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश सह ब्यूरो चीफ प्रवीण सिंह ओड, संभाग ब्यूरो चीफ अभिषेक सोनी, संभाग सह ब्यूरो चीफ पिंटू आहूजा एवं समाजसेवी सोहन सिंह कच्छवाह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर एएसआई से सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए धनराज चौहान का माला पहनाकर और सम्मान शील्ड प्रदान कर अभिनंदन किया गया। वहीं बार एसोसिएशन के हालिया चुनाव में कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए एडवोकेट विक्रम सिंह रावणा भेसाणा का भी भव्य स्वागत किया गया। रावणा राजपूत समाज सोसायटी इकाई के अध्यक्ष और सक्रिय समाज सेवी एडवोकेट विक्रम सिंह भेसाणा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।इसके साथ ही पाली जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव पद पर पदोन्नत हुए एडवोकेट विक्रम चंदानी और समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित सोहन सिंह कच्छवाह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का विशेष क्षण तब आया,जब न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ के प्रदेश सह ब्यूरो चीफ प्रवीण सिंह ओड को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह समाज में सकारात्मक सोच,सेवा भावना और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।पाली से, न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ के लिए… अभिषेक सोनी
पाली में सम्मान और प्रेरणा का संगम, न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ टीम ने किया विशिष्टजनों का अभिनंदन*
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0


Post a Comment