न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली जिले में फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं पुराने प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन की टीम ने फर्जी दुल्हन बनाकर शादी करवा कर रुपए ऐंठने वाले गिरोह के दो वर्ष से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा (मुख्यालय पाली) एवं वृत्ताधिकारी रतनाराम (RPS), सोजत के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सवाईसिंह (नि.पु.), पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त प्रकरण में फर्जी दुल्हन सहित चार अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त लगातार अपने निवास स्थान बदलता रहा और विभिन्न स्थानों पर मजदूरी कर पुलिस से बचता रहा। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए अभियुक्त को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.01.2024 को प्रार्थी केवलाराम जाट, निवासी कुषालपुरा, थाना मारवाड़ जंक्शन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मध्य प्रदेश की ओर से आए कुछ व्यक्तियों ने फर्जी दुल्हन लाकर उसकी शादी करवाई तथा शादी खर्च के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये ले लिए। शादी के एक दिन बाद ही फर्जी दुल्हन के साथ आए एक व्यक्ति ने संदिग्ध गतिविधियां कीं। पूछताछ पर वह टालमटोल करने लगा। अगले दिन उसी व्यक्ति ने फर्जी दुल्हन की मां की मृत्यु की झूठी सूचना दी तथा स्वयं को उसका पति बताया, जिससे पूरे गिरोह के फर्जी होने का खुलासा हुआ। इस पर मुकदमा संख्या 09/2024, दिनांक 05.01.2024, धारा 420, 406 भारतीय दंड संहिता में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गठित पुलिस टीम सवाईसिंह थानाधिकारी, पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन, पाली. पुखराज कानि नवीन कुमार कानि. श्रवण कुमार कानि राजेंद्र कुमार कानि. मुकेश कुमार कानि. सुरेश चंद कानि. गिरफ्तार अभियुक्त भगालाल उर्फ भगवान लाल पिता नानूराम बागरी उम्र: 46 वर्ष निवास: कचनारा, पुलिस थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान)पाली पुलिस आमजन से अपील करती है कि ऑपरेशन ‘गुप्त’ व ‘प्रहार’ को सफल बनाने हेतु अवैध गतिविधियों अथवा वांछित अपराधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना व्हाट्सएप नंबर 9251255006 पर बिना डर व संकोच के साझा करें।सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। उक्त नंबर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की जा रही है
फरार वांछित अपराधियों के विरुद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही मारवाड़ जंक्शन पुलिस की बड़ी सफलता, फर्जी दुल्हन गिरोह का 2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0


Post a Comment