⚡ ब्रेकिंग News

ओषध पादप प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य संरक्षण प्रदर्शनी का किया अवलोकन

 उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।

राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा टोडारायसिंह में चल रहे निःशुल्क अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में आज ओषध पादप प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य संरक्षण प्रदर्शनी का अवलोकन रामचंद्र गुर्जर जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं महावीर प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल धर्मशाला

एवं कैलाश चंद्र अग्रवाल ने अवलोकन कर आयुर्वेद विभाग की सराहना की। डॉ  रामसहाय बेरवा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग टोंक ने पादप प्रदर्शनी के गुण उपयोग की विस्तृत जानकारी दी एवं स्वास्थ्य संरक्षण प्रदर्शनी के बारे में "स्वस्थय स्वास्थ्य संरक्षण" के अनुरूप स्वस्थ रहने की कला बताई और बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ भरत लाल बेरवा द्वारा योग करवाया जा रहा है। डॉक्टर शिविर प्रभारी डॉक्टर लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज शिविर में 538 रोगियों की चिकित्सा  परामर्श देकर निशुल्क दवा दी गई एवं बताया कि शिविर में गंभीर रोग जोड़ों का दर्द, पेट के रोग,चर्म रोग ,स्त्री रोग, श्वास एवं अन्य बीमारियों की सेवाएं प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक परामर्श एवं ओषध वितरण किया जाएगा। क्षार सूत्र  विशेषज्ञ डॉ प्रमोद जोनवाल ने बताया कि आज  अर्श,भगंदर के 40 रोगियों को भर्ती किया जा चुका है, जिनका कल ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में सभी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञों ने एवं नर्सिंग स्टाफ ने एवं परिचारकों, योग प्रशिक्षको ने अपनी सराहनीय सेवा देकर आम जन को लाभान्वित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...