⚡ ब्रेकिंग News

अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर नालियों के गंदे पानी से बदहाली से हो रही दुर्घटनाओं पर नगरपालिका प्रशासन ने की दुरुस्तीकरण की कार्यवाही शुरू।

  सावर। रमेश पाराशर। 

 अजमेर कोटा स्टेट हाइवे के सावर केकडी रोडपर स्थित गाड़िया लोहार कालोनी की नालियों का गंदा पानी हाइवे पर बहने से हुए बदहाल रोड पर हो रही दुर्घटनाओं को

लेकर सावर नगरपालिका प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद नगरपालिका की नींद उड़ी। नालियों के गंदे पानी को हाइवे रोडपर आने से रोकने की कार्यवाही शुरू की। बदहाल अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद नगरपालिका प्रशासन ने गाड़िया लोहार कालोनी से निकलने वाले नालियों के गंदे पानी को हाइवे रोडपर आने से रोकने के लिए जेसीबी मसीन व सफाई कर्मियों की सहायता से कार्य शुरू करवाया गया।गाड़िया लोहार कालोनी के कुछ लोगो ने गन्दे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले में मिट्टी भरकर रोडपर कचरे की रोडिया बना लेने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पर रहा था उसी को लेकर जेसीबी से कचरे की रोडियो को भरकर ट्रैक्टरों से उठवाया गया है।नगरपालिका ने तो कार्य शुरू कर दिया वही सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही सूचना के बाद भी नजर आई है।हाइवे रोडपर बड़े बड़े खड्डे होने के बावजूद उनके भरकर रोड को दुरुस्त करने का कार्य शुरू नही किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...