विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा टोंक,सप्त शक्ति संगम के अन्तर्गत महिलाओं की संगोष्ठी हुई आयोजित
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
संवाददाता उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा टोंक द्वारा आयोजित,सप्त शक्ति संगम, अन्तर्गत ग्राम पंचायत भासू टोडा रायसिंह के बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केन्द्र भासू में महिलाओं की संगोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता पिंकी वर्मा ने बताया कि महिलाओं का परिवार में मुख्य भूमिका होती है। एक नारी पूरे परिवार
का भविष्य संवारती है। सुबह से शाम तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करती है।
कार्यक्रम के दौरान नैराजी देवी, अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संचालिका मीना शर्मा, दीक्षा नामा, माया भील,कन्या वर्मा, श्याम सुन्दर सैनी, हनुमान प्रजापत , गोपाल लाल माली आदि मौजूद रहे।
Post a Comment