न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली। पाली शहर एक बार फिर अपराध की स्याह छाया में घिर गया है। मंथन थियेटर के समीप मुख्य सड़क पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिलीप ओढ़ पर अज्ञात हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में दिलीप ओढ़ के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूर्व पार्षद को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे ही वारदात की सूचना फैली, अस्पताल परिसर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बांगड़ अस्पताल के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज सहित हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े एक पूर्व जनप्रतिनिधि पर हुआ यह हमला शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। शहरवासी और राजनीतिक कार्यकर्ता एक स्वर में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि पाली में भय का माहौल खत्म हो और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और पाली शहर की निगाहें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
.png)

Post a Comment