विदेश में हो रहे भारतीयों पर अत्याचार के खिलाफ सर्व संगठन सकल समाज देवली अरब बोरखेड़ा व्यापार मंडल व ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस दीपक नामदेव के नेतृत्व में देवली अरब बोरखेड़ा तिरंगा चौक से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली
निकाली गई रैली में सैकड़ो लोग मौजूद रहे कलेक्ट्रेट पहुंचकर बांग्लादेश के विरोध में बांग्लादेश का झंडा जलाया गया और सभी ने विदेश में रह रहे भारतीयों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर सरकार से विदेश में रह रहे भारतीयों के हित में विदेश नीति बनाने पर जोर दिया अध्यक्ष दीपक नामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई को जलाने वाला वीडियो देख कर मन बहुत विचलित है विदेशी धरती पर हिंदुओं पर खतरा मंडरा रहा है विदेश मंत्रालय को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए सचिव प्रेम सहाय ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों की क्रूरतापूर्ण अमानवीय हरकत बर्दाश्त के बाहर है विदेश मंत्रालय को इस मामले पर दखल देना चाहिए कांग्रेस नेता विपिन बरथुनिया ने कहा कि इस विषय पर गहरा रोष प्रकट किया और कहा कि इस विषय पर हम सब एकजुट हैं और सरकार से विनती करते हैं कि हमारे हिंदू भाइयों की रक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए इस अवसर पर जीतराम यादव धर्मेंद्र जैन हेमराज मीणा राजेंद्र सोनी मोहनगुर्जर आशु गंभीर दशरथ सेन राकेश सेन मुकेश गंभीर शक्ति सिंह रविंद्र कुमार मुकेश कराड विजय सामरिया भोला अमन पंडित मोहित सैनी मोहम्मद हुसैन महेंद्र खींची गोपाल महेश्वरी मुरारी मीणा सौरभ सोनी कुमार यादव योगेंद्र सिंह जादौन सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही
.png)



Post a Comment