⚡ ब्रेकिंग News

गौ सेवा समिति जाडन की तत्परता से नंदी महाराज को मिला जीवनदान

खुले चेंबर में फंसकर तड़पता रहा गोवंश, क्रेन की मदद से हुआ सफल रेस्क्यू

न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड 
जाडन (पाली)।
पाली जिले के जाडन क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ गौ सेवा समिति जाडन की त्वरित कार्रवाई ने एक बेजुबान गोवंश को नया जीवनदान दिया ब्यावर–पिंडवाड़ा–पाली नेशनल हाईवे 162 पर जाडन स्थित न्यू आई माता होटल के सामने सर्विस रोड पर घनी घास के बीच बने एक खुले चेंबर में नंदी महाराज का पैर बुरी तरह फंस गया।
घनी घास के कारण चेंबर दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे नंदी महाराज लंबे समय तक दर्द से तड़पते रहे। दोपहर करीब 3 बजे घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवा समिति जाडन की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी टोल प्लाजा से फ्री क्रेन सेवा मंगवाई गई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर गौ रक्षक टीम ने नंदी महाराज को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के तुरंत बाद घायल गोवंश को नजदीकी नवकार गौशाला भिजवाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में गौ सेवा समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावणा, जागरूक युवा उगम सिंह, राजपुरोहित तालका, जगदीश प्रजापत, पारसमल सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने गौ सेवा समिति की इस मानवीय, साहसिक और सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की।
लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे स्थानों पर नियमित देखरेख और सुरक्षा उपायों से भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव संभव है। फिलहाल, गौ सेवा समिति की सक्रियता से एक बेजुबान की जान बच गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...