⚡ ब्रेकिंग News

लायंस क्लब रानी के तत्वधान में युगराज जैन द्वारा बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए

न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी लॉयन्स क्लब रानी के तत्वाधान में अध्यक्ष युगराज  बी जैन के द्वारा राजकीय बालिका विद्यालय रानी श्री सांई धाम मंदिर के पास में 17 दिसम्बर 2025 को बालिकाओं को शिक्षण व्यावहारिक आदर्श हेतु जानकारी व उनकी कविताओं द्वारा प्रेषित कर सभी बालिकाओं को संबोधित किया लॉयन युगराज बी जैन राष्ट्रीय कवि द्वारा लिखित कविताओं ओर उनके तथ्यों को बालिकाओं को उनके जीवन में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी बालिकाओं को संघर्ष से लड़कर जीवन ने सफल बनकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित कियासाथ ही सर्द ऋतु को देखते हुए उनके बचाव हेतु कक्षा 9 से 12वीं तक सभी बालिकाओं को स्वेटर भी वितरित किया गयाउक्त कार्यक्रम में लॉयन नवरतन सी मेहता एवं लॉयन घीसुलाल चौधरी लॉयन हरीश सुराणा द्वारा भी बालिकाओं को संबोधित कियाकार्यक्रम में लॉयन रमेश आर जैन लॉयन रूपचंद पुनमिया लॉयन अशोक कुमार जैन लॉयन विजय मालवीय आदि उपस्थित रहे



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...