⚡ ब्रेकिंग News

अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर नालियों के गंदे पानी से बदहाली आये दिन हो रही दुर्घटनाएं।

 अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर नालियों के गंदे पानी से बदहाली आये दिन हो रही दुर्घटनाएं।                             नगरपालिका सावर व सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही भुगत रहे वाहन चालक।           

सावर। रमेश पाराशर। अजमेर कोटा स्टेट हाइवे के सावर केकड़ी रोडपर स्थित गाड़िया लोहार कालोनी के सामने प्रशासनिक लापरवाही के चलते बदहाल रोडपर हो रहे हादसे वाहन चालकों के लिए बना सिरदर्द। उपखंड मुख्यालय सावर में अजमेर कोटा चोराहे से केकडी रोड की तरफ स्थित गाड़िया लोहार कालोनी की नालियों का गंदा पानी हाइवे रोडपर आने से बदहाल हालात बने हुए हैं। नालियों का गंदा पानी रोडपर आने से रोडपर बड़े बड़े गड्ढे होने से उनमें गंदा पानी भरा हुआ है।उसी के चलते आये दिन वाहन गड्डो में टकराकर खड़े हो जाते है।  गंदा पानी रोडपर बहने की जानकारी सावर के नगरपालिका प्रशासन को कितनी ही बार दे दी गई लेकिन इसपर ध्यान नही दिया जा है।जबकि अजमेर कोटा स्टेट हाइवे होने से सभी जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी रोजाना उक्त रोड से निकलते।गौरतलब है कि सावर में उपखंड अधिकारी कार्यालय होने के साथ ही तहसीलदार व विकास अधिकारी भी बैठते है।वही उक्त रोडपर गुरने वाले वाहन चालकों से टोल प्लाजा पर टोल भी वसूला जाता है।उसके बावजूद भी न नगरपालिका प्रशासन व न सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इसपर ध्यान दिया जा रहा है।उक्त बदहाल रोडपर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...