⚡ ब्रेकिंग News

N.A.Y.A.K संगठन ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

N.A.Y.A.K संगठन ने संभागीय आयुक्त को सौंपा 
नवभारत संगठन ऑफ अकाउंटेबल कार्यकर्ता संगठन, 'नायक' ने संभागीय आयुक्त को एक पांच सूत्री मांग पत्र दिया। शशांक शर्मा ने बताया कि निगम दक्षिण में महापौर तथा नेता प्रतिपक्ष एक ही दल का बने रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 15 वर्षों से कोटा विकास प्राधिकरण की पूर्व घोषित आवासीय योजनाएं जैसे गिरीराजपुरम, लखावा, रिखबचंद धारीवाल जैसी योजनाओं में शहर मोतार के लोगों के करोड़ों रुपए लेने के सिंह, बाद भी आज तक उन्हें आवंटन ल्तान एवं कब्जा नहीं दिया। ज्ञापन देने धरी, वालों में संदीप सिंह, कमलजीत श्यवीर सिंह, मुदित राजावत, अविरल शर्मा, मलेश शोएब खान, उत्कर्ष गट्टानी आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...