कैलाश माली बघेरा 25 जनवरी को "विराट हिन्दू सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके सफल आयोजन हेतु एक सदर बाजार स्थित कल्याण मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एक समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष महावीर उपाध्याय (समस्त टेंट व्यवस्था) और संरक्षक मा .किशन लाल चौधरी, वीरभद्र सिंह धीरज धाभाई (बैंड व्यवस्था), कन्हैया लाल महावर चेतन रेगर मोहन माली, मदन लाल कोली, रामसायय साहू रामावतार मेघवंशी(माइक व्यवस्था),लाला राम जाटउपाध्यक्ष महिपाल सिंह ,वीरेंद्र सिंह रामस्वरूप रेगर विक्की जैन दशरथ पाठक कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन भंवर लाल जाट प्रचार प्रमुख स्वाति पाठक, राजू सैनी, रिपु दमन सिंह राठौड़ ,शंकर नायक रोहित गुर्जर नवनीत जोशी को बनाया गया l इस दौरान समिति सहित सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे
हिन्दू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0
.png)

Post a Comment