⚡ ब्रेकिंग News

वार्ड नं. 1 के नागरिकों ने नगर निगम कमिश्नर का जताया आभार* *मुख्य मार्ग से झाड़ियाँ हटने व सड़क सुधार के निर्देश से मिली बड़ी राहत*

पाली, 22 दिसंबर 2025 को 
शिव कॉलोनी, गवारिया बस्ती, अम्बे नगर एवं भाट बस्ती सहित वार्ड नं. 1 के नागरिकों ने मुख्य मार्ग से बबूल की झाड़ियाँ हटवाकर रास्ता साफ व चौड़ा करवाने पर नगर निगम कमिश्नर नवीन भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कर्मयोगी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर का माला पहनाकर स्वागत किया।कर्मयोगी संगठन के जिला प्रवक्ता प्रबल सिंह मण्डली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव कॉलोनी व गवारिया बस्ती को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बबूल की झाड़ियाँ अत्यधिक फैल चुकी थीं, जिससे सड़क संकरी हो गई थी और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस गंभीर समस्या को लेकर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली द्वारा नगर निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम कमिश्नर नवीन भारद्वाज ने तत्काल जेसीबी भिजवाकर सड़क से सभी झाड़ियाँ हटवाने के निर्देश दिए, जिससे मार्ग को साफ एवं चौड़ा किया गया। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। खुशी व्यक्त करते हुए नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय में “कमिश्नर साहब जिंदाबाद” के नारे लगाए तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान नागरिकों द्वारा एक मांग-पत्र भी सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि संबंधित मुख्य सड़क अत्यधिक जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मांग-पत्र पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कमिश्नर भारद्वाज ने नगर निगम के एक्सईएन को निर्देश दिए कि सड़क पर मिट्टी व झिकरा डलवाकर उसे शीघ्र चलने योग्य बनाया जाए, ताकि आमजन को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर अचलाराम लोहार, राधेश्याम भाटी, नरेश शर्मा, किशनलाल सैन, किशोरदास वैष्णव, मदन सिंह बालेचा, श्रवणदास वैष्णव, प्रेमकुमार प्रजापत, भागीरथ साहू, पप्पूलाल, ओमप्रकाश दूदवड़, सोहनलाल, अमृतलाल प्रजापत, रमेश कुमार पिपलिया, रतनदास वैष्णव, राकेश कुमार, चैथाराम, रणछोड़, सुरेश भाटी, नाहर सिंह, प्रेम सिंह रावत, धन्नानाथ, खीमाराम, कस्तूरराम, नीरज कुमार, भीखाराम, प्रकाश नायक, रामलाल, राणाराम, प्रतापराम, मुकेश कुमार, करण, टीकमराम, हेमाराम, सोहन भाट, सुरेश राणा, राजू राणा, महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र राणा, महेन्द्र भार्गव, गणपतलाल, नवीन कुमार, रघुनाथदास, सुरेन्द्र कुमार, भंवर सिंह चौहान, प्रवीण गोयल, नरेन्द्र राठौड़, लच्छाराम दूदवड़ सहित वार्ड नं. 1 के दर्जनों नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता प्रवीण सिंह ओड mo 9352007100

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...