सावर। रमेश पाराशर।
बिजली विभाग की आरडीएसएस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में गंभीर लापरवाही सामने आई है। गोरधा बस स्टैंड पर सड़क किनारे खड़े कराए गए घटिया किस्म के बिजली पोल हादसे का कारण बन गए। पोल भरते समय अचानक एक पोल टूट गया, जिससे ठेकेदार के अधीन कार्यरत युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सोमवार करीब शाम 4 बजे हुआ। गोरधा बस स्टैंड पर पड़े बिजली पोलों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के लिए ठेकाकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पोल भर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक पोल टूटकर किशन लाल लोधा पुत्र सुरेश लोधा के पैर में जा गिरा। भारी पोल के दबाव में किशन का पैर बुरी तरह टूट गया।
घटना के तुरंत बाद घायल युवक को एक निजी वाहन के माध्यम से राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय देवली ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लव-कुश प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को किसी प्रकार की सेफ्टी किट या सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। बिना सुरक्षा संसाधनों के मजदूरों से भारी और जोखिम भरा कार्य कराया जा रहा था, जिससे हादसे की आशंका पहले से बनी हुई थी।
यह घटना आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां घटिया सामग्री और सुरक्षा मानकों की अनदेखी सीधे तौर पर मजदूरों की जान पर भारी पड़ रही है।
.png)

Post a Comment