न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ संवाददाता राम प्रसाद कुमावत केकड़ी देवगांव।
एकता क्रिकेट क्लब, देवगांव के तत्वावधान में 25 दिसंबर 2025, गुरुवार से धोलाई का रास्ता स्थित मैदान पर भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9:15 बजे होगा। आयोजन को लेकर गांव व आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह है।
प्रतियोगिता में बाला भाई, गौतम देवी सुवालका एवं सिराजुद्दीन हाफ़िज़ साहब मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹11,000 व द्वितीय पुरस्कार ₹6,500 नकद ट्रॉफी सहित प्रदान किया जाएगा। प्रवेश शुल्क ₹551 प्रति टीम रखा गया है।
आयोजकों ने क्षेत्र की समस्त क्रिकेट टीमों से भाग लेने की अपील की है।
.png)

Post a Comment