⚡ ब्रेकिंग News

भांवरी विद्यालय में एसडीएमसी एमसी सदस्यो की दो दिवसीय कार्या शाला आयोजित कि गई

न्यू राजस्थान धरा न्यूज राजेन्द्र मीणा बूसी पाली निकटवती भावरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एस डी एमसी /एमसी सदस्यो की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक नंदलाल बरोलिया ने  संबोधित करते हुए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थाप्रधान  बाबूलाल चौहान ने की।इन्होंने विद्यालय विकास में प्रबंधन समिति का क्या-क्या योगदान रहता है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस कार्यशाला में नेमाराम पटेल ,  चंद्रकांत नंदा, महेंद्रकुमार सैनी,  शांति जाट , रश्मि गुप्ता ,ओमप्रकाश गर्ग ,जालम सिंह राजपुरोहित,एसएमसी अध्यक्ष ढलाराम मेघवाल,उगा देवी, कालका देवी,विमला देवी, दलाराम पटेल, मानाराम 

देवासी, लक्ष्मणराम चौधरी, मदनलाल भील व अन्य एसडीएमसी /एसएमसी सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...