भाजपा नेता विष्णु गौतम पर हुए जानलेवा हमले पर कार्यवाही हेतु उठी मांग
भाग्येश गौतम0
वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम के ऊपर हुए साजिश के तहत व योजनाबद्ध तरीके से 4 दिसम्बर रात दस बजे जानलेवा व प्राणघातक हमले व लूट पाट की घटना को अंजाम दिया । जो 4 दिसम्बर की रात 10 बजे की घटना थी रामदेव मंदिर के पास की लेकिन अभी तक भी अपराधियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया था राजनीति दबाव व सर्व ब्रह्माण्म समाज के सभी संगठनों व पुजारी समाज संगठन ने सभी जिलों से उचित कार्यवाही के लिए पूरी हाडौती संभाग में मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपे थे तब जाकर 23 दिसम्बर को अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । सीसवाली सीआई किरदार अहमद के द्वारा बयान लेने पर वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम ने बताया कि सभी अपराधी अपराधि प्रवति व अपराध को बढावा व लूटतंत्र व अपराधियों को संरक्षण देना असामाजिक तत्व
के लोग है । अपराध को बढ़ावा व अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग है। और सीसवाली थाने में अपराधियों के पहले से ही कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है । कई बार पुलिस कर्मियों के द्वारा जानकारी मिल रही थी कि यह पुलिस कर्मियों को तानाशाही रोप दिखाकर राजनीति दबाव में लाकर पुलिस कर्मियों को टांसपर की धमकियाँ देकर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने व लूटतंत्र के हिस्से में साझेदारी व अपराध को बढ़ावा देने का काम करते आ रहे हैं। और वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम कई बार प्रशासन के उच्च अधिकारियों व जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पाबंदी के लिए अवगत कराया गया था। और भाजपा नेता विष्णु गौतम की सेवा कार्यो जनहित जनकल्याण परमार्थ कार्यो जनताहित के मुद्दों को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर तुंरत समस्याओं का समाधान कर जनता के हित में काफी समय पहले काम करवाते आ रहे हैं । और दो बार अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के दावेदार रहे हैं। भाजपा पार्टी के प्रति तन मन धन से पूर्ण रूप से निषठावान है और भाजपा पार्टी में कई समाजो को जोडने का काम किया है । सभी समाजो का सम्मान किया है।भाजपा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी निषठावान भाव से तन मन धन से अपनी भागेदारी निभाई। और भाजपा नेता विष्णु गौतम की अंता विधानसभा क्षेत्र में जनता व कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड भी है । जनता व कार्यकर्ताओं के बीच जुडाव भी है सभी समाजो के मुद्दे भी सरकार को अवगत करवाते रहते हैं । हाल ही में अंता उपचुनाव में भी भाजपा पार्टी के प्रतयाशी के लिए काफी जौर शौर से प्रचार किया था भाजपा के पक्ष में । और कई समाजो की मिटिंग की भाजपा पार्टी के पक्ष में भाजपा के पदाधिकारियों व मंत्रीयो के साथ करवाई थी ।भाजपा के पक्ष में कई समाज के लौगों मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई थी । भाजपा नेता विष्णु गौतम के प्रति अपराधियों को ईष्या की भावना दैष पूर्ण राजनीति के चलते । राजनीति दैषता के चलते व जनसेवा की ईष्या व अपराधियों की शिकायत व अपराधियों को संरक्षण व अपराध को बढावा अपराधलूटतंत्र और अपराध के खिलाफ प्रशासन को अवगत कराने की शिकायत पर अपराधि भाजपा नेता विष्णु गौतम से मन ही मन रंजिश पालकर बेठे थे। ईस रजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया।और 4 दिसम्बर रात को योजनाबद्ध तरीके से प्राणघातक जानलेवा हमला कर जानसे मारनी की साजिश के तहत लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । फरयादी वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम ने पप्पू सुमन लक्षमी चंद सुमन के भागकर अपनी जान बचाई और भाजपा नेता विष्णु गौतम घटना स्थल से ही पुलिस को सुचना दी। यदि पुलिस समय पर नहीं आती तो अपराधी वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम को जान से मार देते। और पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों से बचाकर वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम को थाने लाई । सीआई किरदार अहमद ने घटना का क्रम की जांच के आधार पर 23 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और घटना स्थल पर पंहुचकर विडियो ग्राफि व फुटेज लिए सबूत जुटाये गवाहों को घटना स्थल पर बुलाया बयान लिए आसपास के से लौगो पूछकर घटना स्थल पर ही साक्षी जुटाये । व 4 दिसम्बर की घटना के दिन मेडिकल नहीं करवाकर 21 दिन बाद मैडिकल करवाया गया ईससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस भी कई न कई अपराधियों से मिली हुई है। कईधाराओं मुकदमा दर्ज किया गया अपराधियों के नाम सतू सोनी दिनेश सोनी, आयूस नागर राहुल कोडप मुकेश नागर कौशल नागर योगेश वैष्णव, कालू खंडेलवाल, संजय नागर सुरेन्द्र नागर, मुकेश पठान नागर विवेक नागर अन्य सभी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
Post a Comment