ब्यूरो रिपोर्ट देसूरी से संवादाता मोहम्मद अजीज शेख
दे़सूरी / पाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा के दे़सूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार एवं भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस संगठन में उत्साह, जोश और एकजुटता का माहौल देखने को मिला। स्वागत समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश चौहान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव जितेंद्र सोलंकी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शाहबाज खान मुगल, रक्तदान टीम अध्यक्ष कुशल जयचंद, युवा कांग्रेस महासचिव बाबू कुरैशी तथा महामंत्री प्रकाश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल एवं प्रेरणादायक रहा।
.png)
Post a Comment