⚡ ब्रेकिंग News

ओड समाज की खेल क्रांति का शंखनाद: ‘श्री हंस कृपा ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता’ का भव्य पोस्टर विमोचन, समाज एकजुटता और युवा शक्ति का महाकुंभ*



न्यू राजस्थान धरा न्यूज
संवादाता प्रवीण सिंह ओड पाली खबर पाली से ओड समाज की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक क्रिकेट प्रतियोगिता “श्री हंस कृपा ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता” के आयोजन की घोषणा के साथ ही समाज में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई। आगामी 27 दिसम्बर को होने वाली इस विराट प्रतियोगिता के पोस्टर का भव्य विमोचन राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पाली विधायक भीमराज भाटी, बाली ब्लॉक विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के करकमलों से संपन्न हुआ। इस गरिमामय अवसर पर राष्ट्रीय ओड समाज प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम ओड, हेमावास मंडल भाजपा महामंत्री भगवानसिंह ओड, चिमन ओड, सचिन ओड पाबूराम ओड शिक्षक निर्मल राम ओड सहित प्रदेश भर से पधारे ओड समाज के जागरूक, कर्मठ और समाजसेवी बंधुओं की प्रभावी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
पोस्टर विमोचन के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ओड समाज की एकता, अनुशासन, प्रतिभा और युवा शक्ति का उत्सव है। खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, भाईचारे और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा सभी अतिथियों को समाज की ओर से आगामी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आयोजन की सराहना की।समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर ओड समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी और युवाओं को नशा, भटकाव व नकारात्मकता से दूर रखकर खेल, संस्कार और संगठन से जोड़ेगी।कार्यक्रम के अंत में यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर आया कि ओड समाज अब शिक्षा, खेल और संगठन के बल पर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है, और “श्री हंस कृपा ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता” इस परिवर्तन की मजबूत आधारशिला साबित होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...