*न्यू राजस्थान धरा न्यूज* संवाददाता पाली पाली जिला पुलिस ने अनुसूचित जाति की महिला के साथ छेड़छाड़ एवं पीछा करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी वृत पाली शहर मदनसिंह (आर.पी.एस.) ने बताया कि थाना कोतवाली में एक अनुसूचित जाति की महिला द्वारा छेड़छाड़ व पीछा करने को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया गया था। उक्त प्रकरण में उनके द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान पूर्ण होने के पश्चात आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को आरोपी हस्तपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी टैगोर नगर, पाली (पुलिस थाना कोतवाली) हाल निवासी आशापूर्णा टाउनशिप, हाउसिंग बोर्ड, पाली (पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी हस्तपाल सिंह पिता का नाम नारायण सिंह उम्र: 37 वर्ष स्थायी पता: टैगोर नगर, पाली (थाना कोतवाली) वर्तमान पता: आशापूर्णा टाउनशिप, हाउसिंग बोर्ड, पाली (थाना औद्योगिक क्षेत्र)
कार्यालय वृताधिकारी, वृत पाली शहर, जिला पाली* *अनुसूचित जाति की महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना कोतवाली की कार्यवाही*
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली
0
.png)
Post a Comment