टेलीकॉम टावर कर्मचारियों का श्रम मंत्री को ज्ञापन, समान वेतन व सुरक्षा की मांग
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
कोटा।
राजस्थान में Jio / Telecom Tower Company (GSP Power) में कार्यरत तकनीशियन, रिगर एवं सहायक कर्मचारियों ने समान वेतन, उचित मजदूरी और श्रमिक सुरक्षा की मांग को लेकर राजस्थान सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में राजस्थान के श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि वे लंबे समय से तकनीकी व सहायक सेवाओं में कार्यरत हैं, इसके बावजूद समान कार्य के लिए समान वेतन का सिद्धांत लागू नहीं किया जा रहा, जो संविधान के अनुच्छेद 39 के प्रावधानों के विपरीत है। कर्मचारियों का कहना है कि 4G से 5G तकनीक में बदलाव के बाद कार्यभार बढ़ा है, लेकिन वेतन और सुविधाओं में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई। कर्मचारियों ने मांग की कि तकनीकी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹35,000 प्रतिमाह निर्धारित किया जाए तथा कन्वेंस भत्ता अलग से दिया जाए। साथ ही, बिना कारण कर्मचारियों को सेवा से हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी मांग की गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सोलर सिस्टम से जुड़े कार्यों के दौरान सफाई व रखरखाव का अतिरिक्त भत्ता ₹500 प्रति साइट दिया जाना चाहिए। वर्तमान में कर्मचारियों को ₹10,000 से ₹15,000 तक अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है, जिससे पुराने व नए कर्मचारियों के बीच गंभीर असमानता बनी हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कार्य कराने के बावजूद ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया जाता, जबकि रात्रिकालीन कार्य के दौरान वाहन सुविधा और सुरक्षा इंतजाम भी अपर्याप्त हैं। रिगर कर्मचारियों को रात में टावर पर चढ़ने के लिए मजबूर किए जाने पर भी चिंता जताई गई। इसके अलावा कर्मचारियों के बीमा कवर को ₹50,000 से बढ़ाकर सुरक्षा मानकों के अनुरूप करने की मांग की गई। अंत में कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर न्यायोचित वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और श्रमिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। यह ज्ञापन RJio Telecom O&M Mobile Tower Team के तकनीशियन, रिगर एवं पेट्रोलर कर्मचारियों की ओर से कोटा संभाग सहित झालावाड़, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटा जिलों के कर्मचारियों के समर्थन में सौंपा गया।
Post a Comment