प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पाली मच पर उद्वहोधन संबोधित करते हुए
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता – प्रवीण सिंह ओड, पाली। शहर के समीप इंद्रा नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल खेल मैदान में आयोजित श्री हंस कृपा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिरकत की, वहीं जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, जनप्रतिनिधि तथा राजस्थान के प्रसिद्ध कॉमेडियन पंकज शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा, साफा एवं माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा खेल को खेल भावना से खेलें, लक्ष्य निर्धारित करें और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें।”प्रतियोगिता का पहला मैच बजरंग इलेवन वॉरियर्स हांसोल (अहमदाबाद, गुजरात) बनाम ओड वॉरियर्स जोधपुर के बीच खेला गया।प्रदेशभर से कुल 20 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, जिनके बीच 10-10 ओवर के रोमांचक मुकाबले जारी हैं प्रतियोगिता में पुरस्कार एवम सम्मान के तौर पर विजेता टीम को एक लाख दो हजार उपविजेता टीम को बावन हजार एवम तृतीय एवं चतुर्थ स्थान: ₹7,077 – ₹7,077 से पुरस्कृत किया जाएगा इसी के साथ प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाहों एवं समाजसेवियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन: ओम आचार्य कमेंट्री: रिजवान खान सहयोग में राधाकिशन ओड, किसन ओड यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि युवाओं में सकारात्मक खेल भावना, लक्ष्यबद्धता, टीमवर्क और अनुशासन को भी बढ़ावा दे रही है। पाली में क्रिकेट के प्रति बढ़ते उत्साह के साथ यह आयोजन स्थानीय खेल संस्कृति को नई दिशा दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु एएसआई सरवण सिंह व कांस्टेबल पुनमा राम (थाना सदर) पुलिस जाप्ते सहित मौजूद रहे। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं हाईवे सुरक्षा के मद्देनज़र इंद्रा नगर टोल प्लाज़ा सेफ्टी टीम तथा हाईवे मोबाइल पेट्रोलिंग टीम भी सक्रिय रही
.png)
Post a Comment