बघेरा। चित्तौड़ प्रांत में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के कुल 281 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को रामायण के आदर्शों, नैतिक मूल्यों एवं भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना रहा यह परीक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बघेरा, आदर्श विद्या मंदिर महात्मा गांधी स्कूल बघेरा, सरस्वती स्कूल बघेरा तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। परीक्षा में भगवान श्रीराम के जीवन, रामायण के प्रमुख पात्रों, घटनाओं एवं शिक्षाओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए।परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को रामायण की पुस्तकें वितरित की गई थीं, जिससे बच्चों ने अध्ययन कर परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।परीक्षा के दौरान सभी प्रश्नों का सर्वप्रथम सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्रा को विद्यालय अध्यापिकाएं सजनी प्रजापत एवं गरिमा द्वारा ₹51 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही
चित्तौड़ प्रांत में रामायण ज्ञान परीक्षा आयोजित, 281 विद्यार्थियों ने लिया भाग
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0
.png)



Post a Comment