जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर सावर
पुलिस ने मार्बल माइन्स से बिजली की केबल चोरी के मामले में एक माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देश पर की गई।
केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सावर थानाधिकारी राधेश्याम जाट के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने प्रकरण संख्या 214/2025, धारा 303(2) और 60 (ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियुक्त सुनील कहार और ओमप्रकाश उर्फ प्रधान भील को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी रामनिवास पुत्र सोनाराम जाट निवासी मेहरासी थाना पिलवा जिला कुचामन-डिडवाना ने 15 नवंबर 2025 को सावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पंचमुखी मार्बल माइन्स गोविंदपुरा से लगभग 400 एमएम की बिजली केबल चोरी हो गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से रात के समय माइन्स से केबल चुराई और फिर खारी नदी के किनारे जंगल में उसे जलाकर तांबा निकाला, जिसे बाद में बेच दिया गया।
इस मामले में पहले ही सीताराम कहार, गोरधन कहार और मुकेश कहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। सुनील कहार और ओमप्रकाश उर्फ प्रधान भील घटना के बाद से फरार चल रहे थे, जिन्हें अब गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस गिरफ्तारी अभियान में सावर थाना प्रभारी राधेश्याम जाट के साथ भंवरलाल, शिवप्रकाश, छोटूराम और विजय भी शामिल थे।
.png)

Post a Comment