⚡ ब्रेकिंग News

नशा मुक्त समाज की ओर बड़ा कदम: नट, भाट और वादी समाज ने लिया दृढ़ संकल्प, सामाजिक कार्यक्रमों में शराबियों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई


 न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली पाली स्थित भेसाघर माता मंदिर में दाती सेवा संस्थान के सानिध्य में तथा सर्व वादी समाज के तत्वावधान में आयोजित प्रेरणादायक सामूहिक संकल्प समारोह के दौरान नट, भाट और वादी समाज के सदस्यों ने नशा मुक्ति का दृढ़ निर्णय लिया। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से घोषणा की गई कि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम, मांगलिक आयोजन या सार्वजनिक मंच पर शराब पीकर पहुँचना, माहौल बिगाड़ना या अशांति फैलाना बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। समाज ने स्पष्ट किया कि नशे की अवस्था में कार्यक्रम में विघ्न उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय समाज में अनुशासन, संस्कार और जागरूकता स्थापित करने की दिशा में उठाया गया प्रेरक कदम माना जा रहा है।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करता है, इसलिए अब जागरूकता और सुधार की नई शुरुआत की जाएगी। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया और सामाजिक सुधार के इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही। नशा छोड़ो – समाज जोड़ो, संस्कार बढ़ेंगे, भविष्य संवरेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...