न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जाडन में पिछले एक माह से वन्य जीव बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व एक बंदर वन क्षेत्र से भटककर गांव में आ गया, जो आए दिन महिलाओं व छोटे बच्चों को परेशान कर रहा है। बताया गया कि यह बंदर घरों में रोटियां बनाती महिलाओं पर झपट्टा मारता है तथा बच्चों के साथ छीना-झपटी की घटनाएं कर रहा है। जो घरों के केमरो में तस्वीर कैद है यहां तक भी नहीं बजरंग चौराहे से लेकर पूरे गांव में बंदर की सक्रियता देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि पहले गांव में केवल एक ही बंदर था, लेकिन अब एक और बंदर आ जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इससे महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों, जागरूक नागरिकों एवं वन विभाग को भी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी सूचना देने पर बहानेबाजी करते हुए पंचायत के लेटर पैड पर लिखित शिकायत लाने की बात कह रहे हैं। गांववासियों ने वन विभाग एवं पाली जिला प्रशासन से विशेष अनुरोध किया है कि इन वन्य जीव बंदरों को शीघ्र पकड़कर सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो और ग्रामीणों को राहत मिल सके।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक के ग्राम जाडन में बंदरों का आतंक, ग्रामीण दहशत में
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली
0
.png)
Post a Comment