पति रोड़ा बना तो प्रेमी संग मिलकर की हत्या, पत्नी निकली साजिशकर्ता
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
(रामदयाल- जहाज़पुर पंडेर )
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के डांग का खेड़ा चावड़िया गांव में हुए हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के किसी अन्य युवक से अवैध संबंध थे। पति इन संबंधों में रोड़ा बन रहा था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस के अनुसार पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर युवक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने इसे सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला उजागर हो गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Post a Comment