न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ राम प्रसाद कुमावत केकड़ी।
टेलीकॉम टावर कर्मचारियों के कोटा क्लस्टर की कार्यकारिणी का गठन आज सर्वसम्मति से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लस्टर से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्साह, एकजुटता और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
नवगठित कार्यकारिणी ने संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन तथा आपसी समन्वय के साथ क्लस्टर के हितों की रक्षा एवं विकास हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी साथियों के सहयोग से कोटा क्लस्टर निरंतर प्रगति, एकता एवं सशक्त संगठन के पथ पर अग्रसर रहेगा।
गठन के पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
कोटा क्लस्टर की नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है—
अध्यक्ष: अशरफ़ भाई
उपाध्यक्ष: अनिल मेहता
महामंत्री: सुरज्ञान मीणा
उप महामंत्री: कमलेश मीणा
कोषाध्यक्ष: भरत पाटीदार
प्रचार मंत्री: महावीर कुमावत
संगठन मंत्री: चंद्रप्रकाश गुर्जर
सलाहकार मंत्री: सरदार गुर्जर
संचार मंत्री: पुरुषोतम सोनी
कार्यालय मंत्री: रतिराम जी अकबर
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने टेलीकॉम टावर कर्मचारियों के संगठन को और अधिक मजबूत, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए आपसी सहयोग और एकजुटता बनाए रखने का सामूहिक संकल्प दोहराया।
.png)

Post a Comment