⚡ ब्रेकिंग News

आंकेडी आगजनी व तोड़-फोड़ प्रकरण को लेकर कांग्रेस का एसपी कार्यालय पर धरनाविधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन ,7 दिवस में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

शाहिद भाटी बारां | 22 दिसम्बर।

ग्राम आंकेडी में सरपंच तोलाराम मीणा के घर पर तोड़-फोड़ एवं आगजनी कर कार जलाए जाने की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बारां द्वारा अन्ता विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने के उपरांत कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर बारां को ज्ञापन सौंपकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा व उसके साथियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।


जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसम्बर को अन्ता विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अपने साथियों सहित ग्राम आंकेडी में सरपंच तोलाराम मीणा के निजी आवास पर जानलेवा हमला, तोड़-फोड़ एवं आगजनी की गंभीर घटना को अंजाम दिया। चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन को लेकर तोलाराम मीणा को धमकियां दी गई थीं, जिनकी परिणति इस घटना के रूप में हुई। इसके बावजूद पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।


धरने को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बारां जिला शांतिप्रिय है और यहां गुंडागर्दी व दबाव की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सात दिवस में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो कांग्रेस जिलेभर में बड़ा आंदोलन करेगी।


पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का स्वतंत्र अधिकार है और किसी को डराने-धमकाने की राजनीति स्वीकार्य नहीं है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा एवं पूर्व विधायक निर्मला सहरिया ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।


धरने में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि ग्राम आंकेडी घटना में शामिल नरेश मीणा सहित सभी आरोपियों को सात दिवस में गिरफ्तार किया जाए तथा तोलाराम मीणा व उनके परिवारजनों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर वास्तविकता सामने लाई जाए।

  धरने में ये रहे उपस्थित




धरने के दौरान चन्द्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव, हंसराज मीणा बामली, जयकिशन मीणा थामली, शोभागमल मीणा पीपल्दा, लालचंद मीणा सीसवाली, रामस्वरूप मीणा छत्रपुरा, राजेन्द्र मीणा हिंगोनिया, हेतराज मीणा कोटड़ी, रामपाल जाकिर मंसूरी ,प्रमोद मीणा, राजाराम मीणा शिमला बैरवा, कानसिंह चौधरी, चितरंजन पाठक, प्रदीप काबरा, धर्मेन्द्र यादव, कौशल किशोर सुमन, मुस्तफा खान, डॉ. इजहार खान सीमा, सुनील नागर, पवन गौत्तम, कौशल चौधरी, मदनलाल दरोगा, शिवशंकर यादव, अजीज नाजा, रामस्वरूप बैरवा, अशरफ देशवाली, प्रशान्त भारद्वाज, नरेश गोयल, प्रदीप विजय, अर्जुन यशवंत, लव पारस, शरद शर्मा, समीर बंटी, मयंक माथोडिया, रवि भूमलिया, सीताराम मेघवाल, अजय शर्मा, महावीर पांचाल, रेवती गेरा, दीपक त्यागी, सुरेश शर्मा, असगर अली, जसराज नागर, त्रिलोक नागर मिसाई, सत्यनारायण चौधरी, प्रमोद जैन टीटू, शिवचरण मेहता, शाहिद इकबाल भाटी, सुआलाल मेहता, उमेश नागर, ललित गुर्जर, महेन्द्र मेहता, सोनू शर्मा केलवाड़ा, रिजवान भाई, भारत भूषण सक्सेना, मोहनलाल दायमा, लीलाधर नागर, हेमन्त भार्गव, हिमांशु धाकड़, हेमन्त शर्मा छबड़ा, अजय दायमा, पीयूष सोनी, देवीसिंह गुर्जर, अशोक मीणा, शीतल भार्गव, अनिल यादव, राहुल मेहता, चैरब सक्सेना, मुदिक पाठक सहित बारां जिले से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...