ब्यूरो रिपोर्ट भीम (राजसमंद) राजस्थान के राजसमंद जिले की तहसील भीम में शनिवार 17 जनवरी 2026 को होटल ब्लेसिंग रिजॉर्ट में आयोजित BDT ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रेरणा, आत्मविश्वास और सफलता की मिसाल बन गया। इस भव्य आयोजन में 100 से अधिक नए गेस्ट, कोर लीडर्स एवं पूरी भीम टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्राउन डायमंड रितेश चौधरी (AWPL) एवं विशेष अतिथि यूसी ब्लैक डायमंड डॉ. गुरप्रीत सिंह (AWPL) रहे। दोनों अतिथियों ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन अनुभवों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश दिया।
हेल्थ के साथ वेल्थ का मजबूत प्लेटफॉर्म: रितेश चौधरी क्राउन डायमंड रितेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “AWPL एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ लोग न सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य पा सकते हैं, बल्कि ईमानदारी और निरंतर मेहनत से आर्थिक मजबूती भी हासिल कर सकते हैं।”उन्होंने क्या, क्यों और कैसे (What–Why–How) के सिद्धांत को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि यह बिजनेस हर उस व्यक्ति के लिए है जो कुछ कर गुजरने की इच्छा रखता है, चाहे वह किसी भी वर्ग से आता हो।
उन्होंने कहा कि डिग्री से ज्यादा जरूरी टैलेंट, काबिलियत और लगातार मेहनत है उन्होंने यह भी बताया कि आठ साल की मेहनत, करोड़ों के सपने साकार हुए हैं अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए चौधरी ने बताया कि उन्हें 9 नवंबर 2014 को AWPL के बारे में जानकारी मिली थी, शुरुआत उन्होंने अपने पिताजी के ट्रीटमेंट के लिए प्रोडक्ट उपयोग से की। आज उसी विश्वास और मेहनत के परिणामस्वरूप वे इस बिजनेस से 10 करोड़ रुपये से अधिक की आय, अब तक 3गाड़ियां और हजारों लोगों को रोजगार से जोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा “मैं भी मिडिल क्लास परिवार से हूं। लगातार कार्य करते रहो, मंज़िल खुद मिल जाती है। बिजनेस में टाइम नहीं, टैलेंट, हार्डवर्क और धैर्य मायने रखता है।
इसी दौरान नए लोगों का रजिस्ट्रेशन, शिक्षा पर जोर दिया गया कार्यक्रम के दौरान AWPL की एजुकेशन बुक के माध्यम से नए सदस्यों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
BDT ट्रेनिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को सफलता के नए मूल मंत्र, सही दिशा और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।
प्रेरणा बना भीम का यह आयोजन यह BDT ट्रेनिंग कार्यक्रम न केवल एक बिजनेस मीटिंग रहा, बल्कि उन युवाओं और आम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
.png)
Post a Comment