⚡ ब्रेकिंग News

नयागांव कुमावतों का में 10वीं बार विशाल हरिबोल प्रभात फेरी व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ


राम प्रसाद कुमावत केकड़ी (अजमेर)।



ग्राम नयागांव कुमावतों का (बघेरा) में श्री गोपालजी महाराज की असीम कृपा एवं पितामह भगवत रसालियम के पावन सान्निध्य में दशवीं बार विशाल हरिबोल प्रभात फेरी एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 से 26 जनवरी 2026 तक श्रद्धा व भक्ति भाव से संपन्न होगा, जिसका समापन 26 जनवरी को होगा।



आयोजन के अंतर्गत प्रभात फेरी, श्रीमद् भागवत कथा, हवन, जागरण एवं रामधुनी जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन वृन्दावन धाम से पधारे पं. सत्यदेव कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा किया जाएगा। वहीं भजन संध्या में सिंगर मुकेश महादेवा एवं महादेव म्यूजिकल, राजसमंद द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...