⚡ ब्रेकिंग News

आधी रात का औचक निरीक्षण, रैन बसेरा फिर भी सूना


बस स्टैंड से दूरी बनी बेघर यात्रियों की मजबूरी
तखतगढ़। उप तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने आधी रात को नगर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि 8 जनवरी के बाद रजिस्टर में किसी भी व्यक्ति के रात्रि विश्राम का कोई उल्लेख नहीं मिला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रैन बसेरा बस स्टैंड से काफी दूरी पर स्थित होने के कारण यात्रियों और जरूरतमंदों को रात में वहां तक पहुंचने में परेशानी होती है, इसी कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
निरीक्षण के समय रैन बसेरे में पलंग, कंबल तथा शौचालय की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, लेकिन उपयोग न होना प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।
उप तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए रैन बसेरे का स्थान नगर के नजदीकी क्षेत्र में करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी को दिए, ताकि जरूरतमंदों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...