माघ मास की मौनी अमावस्या पर श्री कृष्ण नवयुवक मंडल बोरखेड़ा के द्वारा बड़ी अच्छी मुहीम चलाई जा रही है
सर्दी में बेघर वालों को रात्रि में रोड किनारे सोने वालों को गरम कंबल वितरण किए गए ।
राधेश्याम कुशवाह ने बताया कि नवयुवक मंडल द्वारा जिस तरीके से गर्मी में परिंडे पानी की टंकियां लगाई गई ,दिवाली के अवसर पर गायों को चारा कुटि वितरण की गई ऐसे मानव सेवा और पशु पक्षी सेवा नवयुवक मंडल के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं ।
इसी तरह सक्षम व्यक्ति को गरीब परिवारों की कई तरीके से मदद करना चाहिए तब जाकर समाज का हर परिवार सक्षम हो सकेंगे ।
![]() |
| श्री कृष्ण नवयुवक मंडल, बोरखेड़ा कोटा |
.png)

Post a Comment