⚡ ब्रेकिंग News

सांपा विद्यालय में साइकिल वितरण से बालिका शिक्षा को मिला नया संबल

पाली जिला क्षेत्र ग्राम पंचायत सांपा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांपा में आज बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा नवमी की छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया, जिससे बालिकाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलकती नजर आई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक धापू देवी ओड के साथ जनप्रतिनिधि शम्भुपूरी, सचिन ओड, केलकी देवी ओड एवं राणाराम गुर्जर भोम्बलाई की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने कहा कि साइकिल योजना से बालिकाओं की नियमित उपस्थिति बढ़ेगी, दूरी की समस्या दूर होगी और वे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकेंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद सिंह ने सरकार की विभिन्न शैक्षिक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना बालिका शिक्षा को मजबूत आधार प्रदान कर रही है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों एवं पंचायत प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य भरतलाल शर्मा, इन्द्रानगर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल भदावत, शिक्षक-शिक्षिकाएं अंजली सोनी, साक्षी वैष्णव, कानाराम, सुरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, राजेश्वर पुनड, महेंद्र कुमार, बद्रीप्रसाद, सोहन सीरवी, हेमवती त्रिवेदी, आराधना प्रजापत सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने साइकिल पाकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा पंचायत प्रशासन व विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। यह पहल न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली है, बल्कि बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के संकल्प को भी सशक्त करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...