कैलाश माली केकड़ी।
बघेरा ग्राम के खेतों में चार नीलगायों के क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी सूचना पर सिटी पुलिस एवं वन विभाग की टीम, जिसमें वनपाल पूनम चौधरी शामिल रहीं, मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा नीलगायों को मारकर उनके शवों के कुछ अंश ही खेतों में छोड़े गए हैं।ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह कृत्य किसी संगठित गिरोह द्वारा किया गया हो सकता है तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है फिलहाल पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है
![]() |
.png)

Post a Comment