37वे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत इंद्रा नगर टोल प्लाजा पर दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
इंद्रा नगर टोल प्लाजा पर 37वें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत दो दिवसीय सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना तथा उनके स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच कर समय रहते आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराना रहा। अभियान के दौरान वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण (आई चेकअप) के साथ-साथ रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) एवं रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांचें की गईं। नेत्र परीक्षण में जिन चालकों की दृष्टि सामान्य पाई गई, उन्हें मौके पर ही निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। वहीं, जिन चालकों में अधिक समस्या पाई गई, उनके मोबाइल नंबर दर्ज कर उन्हें उनके स्थान तक आवश्यक सहायता एवं आगे के उपचार के लिए पहुँचाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग से आरटीओ निरीक्षक चंद्रवीर सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों के पालन तथा सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए पूरे अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभियान में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सभी स्वास्थ्य जांचें की गईं और आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। यह दो दिवसीय अभियान सड़क सुरक्षा के साथ-साथ जनस्वास्थ्य की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ, जिससे वाहन चालकों में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि सुरक्षित यात्रा का संदेश भी प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।
.png)
Post a Comment