पाली में अवैध शराब तस्करी व संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘गुप्त’ व ‘प्रहार’ के तहत पाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर, पाली ने शराब तस्करी में संलिप्त टॉप–10 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, आईपीएस ने बताया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने, फरार व वांछित अपराधियों की धरपकड़ तथा आबकारी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर एवं पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चौहान (पाली शहर) के निर्देशन में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस द्वारा सटीक कार्रवाई की गई। थानाधिकारी हनुवंत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 139 दिनांक 02.11.2025, धारा 19/54, 54ए, 54डी, 14/57 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त चम्पालाल की तलाश करते हुए करीब 500 किलोमीटर तक लगातार पीछा कर दिनांक 15 जनवरी 2026 को उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त चम्पालाल पुत्र रामलाल, उम्र 40 वर्ष निवासी जाटों का बेरा, सारला पुलिस थाना बाखासर, जिला बाड़मेर को गठित पुलिस टीम जाकिर अली, उपनिरीक्षक रामनिवास, कांस्टेबल जसाराम, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल पुखसिंह, कांस्टेबल का रहा सहयोग पाली पुलिस द्वारा शराब माफियाओं व अवैध तस्करी नेटवर्क के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन, खरीद–फरोख्त अथवा वांछित अपराधियों से संबंधित सूचना व्हाट्सएप नंबर 9251255006 पर बिना डर व झिझक साझा करें।सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। पाली पुलिस अपराध के विरुद्ध सख्त, कानून के प्रति प्रतिबद्ध।
.png)
Post a Comment