⚡ ब्रेकिंग News

गाँव में पेयजल संकट गहराया, अवैध कनेक्शनों से सप्लाई बाधित, ग्रामीणों ने PHED को सौंपा ज्ञापन



राम प्रसाद कुमावत केकड़ी सरवाड़ (अजमेर)

क्षेत्र के गाँव गोवर्धनपुरा में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुख्य सप्लाई लाइन में अवैध कनेक्शन होने के कारण अंतिम छोर के मकानों तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है, जिससे दर्जनों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में सहायक अभियंता (AEN), पीएचईडी विभाग, उपखंड सरवाड़, जिला अजमेर (ग्रामीण) को लिखित ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया है कि गाँव में चार लाइनों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाती है, जिनमें से एक लाइन बालाजी मंदिर से मेन रोड तक जाती है। इसी लाइन में कुछ लोगों द्वारा अवैध कनेक्शन कर लिए जाने से लाइन के अंतिम छोर के 30 से 35 मकानों तक पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित लाइन की तकनीकी जांच कर अवैध कनेक्शनों को तत्काल हटाया जाए तथा बंद व खराब वाल्वों की मरम्मत कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक टैंकर के माध्यम से या मेन लाइन से एक अस्थायी कनेक्शन जोड़कर मोहल्ले में पानी की व्यवस्था कराने की भी मांग की गई है। ग्रामीणों ने आशा जताई है कि विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई कर गाँव की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...