भावुकता, लोभ और डर से ऊपर उठकर चुनें ईमानदार, निष्ठावान और सेवाभावी सरपंच व वार्ड पंच
बाली संवाददाता: नाथूसिंह दलावत ब्यूरो रिपोर्ट बाली भीटवाड़ा पाली द्वारा कलेंडर वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही ग्राम पंचायत चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। ऐसे में क्षेत्र के जागरूक नागरिकों द्वारा मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे आने वाले पंचायत चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अत्यंत सोच-समझकर करें, ताकि आने वाले पांच वर्षों तक किसी प्रकार का पछतावा न झेलना पड़े। जागरूक नागरिक सुरेंद्र सिंह राजावत (भीटवाड़ा) ने कहा कि पंचायत चुनाव में सीट किसी भी वर्ग के लिए आरक्षित हो, लेकिन मतदाता को चाहिए कि वह स्वच्छ छवि, नेक सोच, निर्भीक, कर्मठ, निष्ठावान और सेवाभावी व्यक्ति को ही सरपंच व वार्ड पंच के रूप में चुने। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत वह मंच है, जहां गरीब, निर्बल और आम नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान की आशा लेकर आता है। ऐसे में पंचायत का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जो विकास कार्यों को प्राथमिकता दे, सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए और किसी भी प्रकार के डर, दबाव या बाहुबल से दूर रहे। राजावत ने चेताया कि धनबल और बाहुबल के सहारे चुनाव जीतने वाले लोग चुनाव तक ही मीठे वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद वही लोग आमजन पर दबाव, डर और अन्याय थोपते हैं। ऐसे लोग न तो जनता की तरक्की चाहते हैं और न ही गांव के समग्र विकास की सोच रखते हैं।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मतदाता झूठे वादों, लालच और भावुक भाषणों से सावधान रहें। पंचायत स्तर पर वही काम संभव हैं जो सरकार की नीतियों और नियमों के अंतर्गत आते हैं। अतः अधिकार क्षेत्र से बाहर के वादे करने वालों को पहले ही नकार देना चाहिए। साथ ही उन्होंने नवयुवकों और जागरूक मतदाताओं से अपील की कि वे इस संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाएं, चर्चा करें और समाज में ऐसी चेतना जगाएं, जिससे सही, ईमानदार और जनसेवी प्रतिनिधि का चयन हो सके।
अंत में उन्होंने कहा समय निकल जाने के बाद सिर्फ पछतावा ही बचता है। इसलिए निर्भीक होकर, बिना डर और बिना लालच के, सही इंसान को ही चुनें। संगठित सोच और सकारात्मक निर्णय में ही गांव और समाज का भविष्य सुरक्षित है।
.png)
Post a Comment