ब्यूरो रिपोर्ट खैरवा में हमारी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, सनातन परंपराओं के संवर्धन तथा सामाजिक एकता और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से खैरवा मण्डल क्षेत्र के खैरवा, रामपुरा शिवपुरा, वडेरावास एवं केनपुरा गांवों में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन आत्म-जागृति, स्वाभिमान, अनुशासन, परस्पर स्नेह और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ समाज को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्यम बनेगा। आयोजकों द्वारा जारी निमंत्रण पत्र के अनुसार यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य के बीच सेतु के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के माध्यम से सनातन संस्कृति की जड़ों से जुड़ने, सामाजिक संस्कारों को मजबूत करने तथा राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बनने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम विवरण के अनुसार 21 जनवरी 2026, बुधवार को प्रातः 8:30 बजे मैन बस स्टैंड से भव्य भगवा रैली व कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे से मैन बस स्टैंड पर हिन्दू सम्मेलन एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संतों का सानिध्य प्राप्त होगा।आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त धार्मिक भाई-बहनों से सपरिवार उपस्थित होकर इस वैचारिक एवं सांस्कृतिक संगम को सफल बनाने की अपील की है। यह सम्मेलन एकता, संस्कार और गौरव के भाव के साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का संचार करेगा।
हिन्दू सम्मेलन को लेकर खैरवा मण्डल में जनजागरण, भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली
0
Tags
हिन्दू समेलन
.png)
Post a Comment