पाली जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाडन में जाडन एवं सिनला ग्राम पंचायत क्षेत्र के घुमंतू, अर्द्धघुमंतू एवं विमुक्त समुदाय के ग्रामीणों के लिए विशेष दस्तावेज़ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में घुमंतू पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड, जनआधार कार्ड सहित विभिन्न आवश्यक दस्तावेज़ों से संबंधित कार्य किए गए।
शिविर में पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने ग्रामीणों की दस्तावेज़ संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।
शिविर प्रभारी शोकत हुसेन की देखरेख में दिनभर घुमंतू परिवारों की आवाजाही बनी रही और आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाए गए। इस अवसर पर सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लेने की अपील भी की गई।
शिविर के दौरान कुल 54 घुमंतू प्रमाण पत्र, 3 राशन कार्ड, 42 जाति प्रमाण पत्र, 36 मूल निवास प्रमाण पत्र, 1 पालनहार योजना तथा 4 पट्टों के पंजीकरण के आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर भू-अभिलेख निरीक्षक लक्ष्मीचंद आसेरी, जाडन ग्राम विकास अधिकारी अनुराग मारवाल, सिनला कनिष्ठ सहायक किशनाराम देवासी, जाडन पटवारी चरत लाल मीणा, सिनला पटवारी ममता, समाज कल्याण विभाग से प्रदुमन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
.png)
Post a Comment