⚡ ब्रेकिंग News

भव्य कलश यात्रा से गूंजा नयागांव, 151 महिलाओं की सहभागिता से धार्मिक आयोजन का शुभारंभ


(रामप्रसाद कुमावत केकड़ी) नयागांव कुमावतो का (बघेरा), केकड़ी।


नयागांव कुमावतो का (बघेरा) में सोमवार, 19 जनवरी 2026 को आस्था, श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में पूजा की भव्य कलश यात्रा के साथ धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ निकली यह कलश यात्रा प्रातः 7:15 बजे श्री बालाजी महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी स्कूल, चंदेरिया ई-मित्र, घास भाटा बालाजी एवं तेजाजी महाराज मंदिर होते हुए पुनः श्री बालाजी महाराज मंदिर में सम्पन्न हुई।

इस पावन अवसर पर 151 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। पूरे यात्रा मार्ग पर “जय बालाजी महाराज” के जयघोष गूंजते रहे। भक्ति संगीत एवं बैंड-बाजे की मधुर धुनों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रियों का भव्य स्वागत किया।

कलश यात्रा के उपरांत वृन्दावन से पधारे विख्यात कथावाचक पं. सत्येन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सान्निध्य में धार्मिक कथा (प्रवचन) का शुभारंभ हुआ। कथा का प्रारंभ सोमवार, 19 जनवरी 2026 को सुबह 11:15 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया तथा इसे क्षेत्र के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...