⚡ ब्रेकिंग News

इंडिया टीम ट्रायल मे चयन होने पर चंबल फाउंडेशन ने किया सम्मान

  


कोटा, 20 दिसंबर। कोटा के होनहार युवा निशानेबाज प्रिंस नागवानी ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट निशानेबाजी का प्रदर्शन कर प्रिंस नागवानी ने नेशनल क्वालीफाई किया और इसके साथ ही टीम इंडिया के ट्रायल में अपनी जगह पक्की कर ली।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए शीर्ष निशानेबाजों के बीच प्रिंस नागवानी ने 612 अंक प्राप्त किये जबकि नेशनल क्वालीफाई के लिए 590 अंक की अनिवार्यता थी, किंतु नागवानी के 612 अंक प्राप्त किया जिसके चलते उनका चयन टीम इंडिया के लिए आयोजित होने वाली ट्रायल के लिए भी हो गया इसमें 61


0 अंक की अनिवार्यता थी l चंबल फाउंडेशन के प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि की इस सफलता पर चंबल फाउंडेशन ने प्रिन्स नागवानी का साफा पहना कर, शॉल उड़ा कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित कियाl इस पर चंबल फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश शर्मा नीटू ने बताया कि नागवानी खेल के साथ सामाजिक कार्य एवं रक्तदान के क्षेत्र में भी हमेशा अग्रणी रहते हैं एवं चंबल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य हैं l इस अवसर पर पूर्व पार्षद इंद्र कुमार जैन, अमन गोचर, लोकेश जैन,राजू धावा, निखिल चावला,रोहित मालवीय,राजेश सुमन, रोहन आडवाणी, गुलशनचावला सहित चंबल फाउंडेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...