सावर। रमेश पाराशर।
बीसलपुर बांध क्षेत्र में सोमवार सुबह एक लापता महिला का शव पानी में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के बाजटा निवासी शिमला (पत्नी नाथूलाल बैरवा) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिमला पिछले पांच दिनों से अपने घर से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सावर थाने में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी।
सोमवार सुबह रामथला क्षेत्र के पास बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में ग्रामीणों ने महिला का शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद नासिरदा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी नेकीराम के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
बाजटा सरपंच शंभूलाल ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और लापता होने के बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था। मृतका के दो बेटियां और एक बेटा हैं।
पुलिस ने शव को देवली उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
.png)

Post a Comment